अध्यक्ष (राज्य मंत्री) युवा बोर्ड राजस्थान सरकार को पाली जिले के आयुर्वेद अस्पतालों मे रिक्त पदों को यू टी बी से भरने का सौपा ज्ञापन
सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)
सुमेरपुर - युवा महोत्सव के तहत श्रीमान सीताराम जी लिंबा अध्यक्ष (राज्य मंत्री) युवा बोर्ड राजस्थान सरकार जयपुर के सुमेरपुर ब्लाक के परखिया ग्राम में आज जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा साथ में पूर्व केंद्रीय बाल श्रम उपाध्यक्ष एवं वर्तमान के विधायक प्रत्याशी श्रीमान शिशुपाल सिंह निंबाड़ा के निर्देशन में श्री शैतान कुमार युवा बोर्ड सदस्य राजस्थान सरकार सहवृत पार्षद नगर पालिका सुमेरपुर, के द्वारा जनता की समस्या को राज्य मंत्री लांबा के समक्ष तथा ज्ञापन देकर सुनाई,युवा बोर्ड सदस्य शैतान कुमार ने राज्य मंत्री को विज्ञापन के माध्यम से बताया पाली जिले में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आयुर्वेदिक चिकित्सालय है जिसमें 165 पद ,डॉक्टर के लिए स्वीकृत है जिसमें 100 पद रिक्त है इसी प्रकार आयुर्वेद नर्स की 156 पद स्वीकृत है जिसमें 88 पद वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं ऐसी स्थिति में पाली जिले के ज्यादातर आयुर्वेदिक चिकित्सालय के ऊपर ताला लगा हुआ है या फिर किसी परिचारक के भरोसे चल रहे हैं राज्य मंत्री से निवेदन किया रिक्त चल रहे पदों को यू टी बी (अर्जेंट टेंपरेरी बेस) के माध्यम से भरा जाएं जिससे जनमानस को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिल सके, एक और ज्ञापन के माध्यम से समस्या बताई शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में शहरी आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद निदेशालय अजमेर द्वारा योग प्रशिक्षकों की भर्ती की गई थी जिसमें योग्यता को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार रूप से नियन के विरुद्ध नियुक्ति दे दी गई, जिससे जिला कलक्टर सिरोही में शिकायत करने पर तुरंत प्रभाव से लगाए हुए कार्मिकों को हटा दिया परंतु सही रूप से मेरिट में आए पीड़ित व्यक्ति को अभी तक चिकित्सालय में नियुक्ति नहीं दी गई है के बारे मे राज्य मंत्री को बताया तथा पीड़ित को जल्दी न्याय दिलाने के लिए कहा एक ज्ञापन पालड़ी जोड़ का दिया जिसमें पीड़ित ने बताया कि किसी रसूखदार ने गली में अतिक्रमण कर दिया है जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है तहसीलदार और एसडीएम के चक्कर काटते 2 साल हो गए है लेकिन आज दिन तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए राज्य मंत्री को कहा गया राज्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेने के लिए सवर्त सदस्य तथा युवा बोर्ड सदस्य राजस्थान सरकार के शैतान कुमार को आश्वस्त किया की पीड़ित को जल्दी न्याय दिलावाने का भरोसा दिया,और आयुर्वेद विभाग में रिक्त पड़े पदों को यू टी बी के माध्यम से भरने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से बात पहुंचाने विश्वास दिलाया,,ज्ञापन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान विधायक प्रत्याशी शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, युवा बोर्ड सदस्य, मनोनीत पार्षद नगर पालिका सुमेरपुर शैतान कुमार, बेरोजगार आयुष नर्सिंग महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल, कांग्रेस पार्टी के नेता जसवंत मेघवाल नरपत मेघवाल ललित मीना , गजरादेवी महिला मंडल उन्दरी, व अन्य गणमान्य।नागरिक उपस्थित रहे