भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा का सम्मेलन आयोजित
वैर, भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय )
भुसावर उपखंड के गांव सलैमपुर खुर्द में केंद्रीय विधायक प्रवास योजना में भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा का सम्मेलन उत्तर प्रदेश आगरा जनपद फतेहपुर सीकरी के भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूलाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा और ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से चौधरी ने कहा कि आगामी समय में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने जा रहे है । आने वाले विधान सभा चुनावो में सफलता के लिए अभी से हम सभी को मिलकर एवं एकजुट होकर पार्टी के हितों में कार्य करना शुरू कर दे ।
राजस्थान की जनता राजस्थान में सत्ता परिवर्तन चाहती है
और आने वाले विधान सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी को सफलता दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक मंच पर ला कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया जा रहा हैं ।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। साथ ही राजस्थान में अबकी बार कमल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार राजस्थान में बनेगी।
राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों पर विश्वास करती है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार किसान, कर्मचारी और बेरोजगार विरोधी होने के साथ साथ दमनात्मक नीति पर कार्य करती है। राज्य में अब की बार प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन करना चाहती है और कांग्रेस का राजस्थान से सफाया तय मानो राजस्थान में आगामी होने वाले विधान सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेगी। एसटी कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ला ने की । बीजेपी के एसटी मोर्चा सम्मेलन में शामिल मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी के विधायक बाबू लाल चौधरी का साफा माला पहना कर स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे