वीरगांव के अजीत मीना ने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 23 अगस्त महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांव वीरगाव निवासी युवक अजीत मीना ने अपनी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पी .एच.डी ) की डिग्री महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर & टेक्नोलॉजी उदयपुर से डॉ. रामहरि मीना, प्रोफेसर के मार्गदर्शन में मृदा के स्वास्थ्य और गेंहू की उत्पादकता पर बायोचार, वर्मीकम्पोस्ट और माइक्रोबियल इनोक्यूलेंट्स का प्रभाव पर किया ।
डॉ. अजीत मीना ने अपनी इस उपलधि का श्रेय अपने पिता हरीसिंह मीना, माता श्रीमती फूलवती देवी , मुख सलाकार डॉ. रामहरि मीना, विभागाध्यक्ष & प्रोफेसर डॉ. सुभाष चन्द्र मीना और अपने बहन भनोई पत्रकार विजय सिंह मीणा और समस्त परिवार सदस्यो - साथीगणों को दिया ।
डॉ.अजीत मीना ने डॉ. एन. जी. पाटिल, निदेशक, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो,नागपुर , डॉ. जी. पी. ओबी. रेड्डी, विभाग प्रमुख आर. एस. ए. विभाग, डॉ. एच. बिस्वास, विभाग प्रमुख एल. यू. पी. ओर डॉ. बी. एल. मीना क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुख उदयपुर काq अपनी इस उपलब्धि पर मार्ग दर्शन देने के लिऐ धन्यवाद ज्ञापित किया