उपखण्ड बसवा की 1285 महिलाओं को मिला स्मार्टफोन: शिविर का अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
बसवा/सुमित कुमार बैरवा
बसवा मे राजकीय I.T.I मे संचालित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर मे आज अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा द्वारा निरीक्षण किया गया। व स्मार्टफोन लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया । इस दौरान डां नवनीत कुमार उपखण्ड अधिकारी बसवा, नीरज मीना उपखण्ड अधिकारी बांदीकुई उपस्थित रहे।
शिविर तकनीकी प्रभारी श्री दिनेश चन्द नागर द्वारा बताया गया कि बसवा ब्लाक मे प्रथम चरण मे कुल 3878 लाभार्थी है जिनमे से आज दिनांक 24-8-23 तक 1285 महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है। पात्र लाभार्थी शिविर मे जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड (यदि हो तो), की मूल व फोटोकॉपी , 1 फोटो, जनाधार मे रजिस्टर मोबाइल फोन लाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना मोबाइल हैंडसेट प्राप्त कर सकते है।
इन शिविरों का आयोजन प्रतिदिन सोमवार से शनिवार (राजकीय अवकाश को छोड़कर) 30 सितंबर तक ग्रामपंचायत वार निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 10 से 6 तक किया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत झाझीरामपुरा के लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किये जायेंगे।