नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी के उदयपुर में, पवित्र ह्रदय पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मनाया महिला समानता दिवस
भिवाड़ी,खैरथल-तिजारा (मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के उदयपुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में, पवित्र ह्रदय पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला समानता दिवस मनाया गया! इस मौके पर पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कर्मी ने बताया कि 26 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में, और पूरी दुनिया में महिला समानता दिवस मनाया जाता है! यह दिवस महिलाओं के हक और अधिकार तभी मिल सकेंगे, जब हमारी बहनें और महिलाएं पढ़ेगी और लिखेगी! साथ ही अध्यक्ष कुर्मी ने कहा की सभी बहनों और छात्रों को विद्यालय समय पर आना है, समय पर अपने काम को पूरा करना है, और समय पर ही अपनी पढ़ाई पूरी करनी है, तभी हमें समानता का अधिकार मिल पाएगा! इस सबके लिए शिक्षा का अलख श्रीमती सावित्रीबाई फुले और मदर टेरेसा जी ने भी अपना बहुत बड़ा योगदान किया है, इसी प्रकार राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी विद्यालयों में किसी बच्चों के साथ कोई भेदभाव नहीं करते! बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा है की, शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ देगा! इस अवसर पर गुरु माता नीरज दायमा जी और बहन गुरु माता योगेश्वरी मीना जी सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे ।