दातागंज में पीएम के मन की बात: वरिष्ठ भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात का लाइव प्रसारण
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया । मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है दिन रविवार 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक कार्यक्रम मन की बात के 104 वें संस्करण का लाइव प्रसारण सुबह 11:00 बजे प्रसारित किया गया नगर पालिका परिषद दातागंज की अध्यक्षा श्रीमती नैना गुप्ता के पति वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया ने नगर पालिका परिषद दातागंज पर भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं नगर के बुद्ध जीवियों व गणमान्य व्यक्तियों नगर पालिका परिषद के सभासदगणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी के लाइव संबोधन मन की बात कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से सुना।
कार्यक्रम समाप्ति पर नितिन गुप्ता ने मोदी नीति केंद्र सहित वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की अंत्योदय नीतियों की जमकर सराहना करते हुए उन्होंने इन दोनों को राष्ट्र का महानायक वताया। साथ कि कहा कि चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कहा कि मिशन नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं. इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर्स सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं। भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस दश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता हैं। आज जो मन की बात में आदरणीय माननीय नरेंद्र मोदी जी ने जो कविता प्रस्तुत की जिनकी पंक्तियों ने दिल छू लिया।