थाना दिवस पर कोतवाली दातागंज में एसडीएम, सीओ ने सुनी समस्याएं
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- कोतवाली दातागंज में आयोजित थाना दिवस संपन्न हुआ,जिसमे दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिह, सीओ कर्मवीर सिंह ने जमीनी विवाद सम्बंधित समस्याओं को सुना कई शिकायतों को शिकायत कर्ताओं ने दर्ज कराया। जमीनी संबधित समस्या को लेकर दोनो अधिकारियों ने पैमाइश टीम को मौके पर जाने को निर्देशित कर समस्या को निपटाने को कहा, थाना दिवस कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया । पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई,पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। जहाँ दोनो अफसर फरियादियों सें रूबरू हुए, वही एसडीएम दातागंज ने कहा कि राजस्व - पुलिस से संबंधित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित कराए, इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त की नहीं जाएगी। पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें, फ़ोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल दातागंज तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समस्या का समाधान करें, इस थाना दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की मिली, इस दौरान दातागंज तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी निरिक्षक सौरभ सिंह, वरिष्ठ उपनिरिक्षक मनोज कुमार सिंह के अलावा राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे।