परोपकार से बड़ा कोई कार्य नहीं- इंद्र गोपाल गुप्ता एडवोकेट
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- नगर दातागंज निवासी बदायूं जिले में नामीग्रामी अधिवक्ताओं में अपनी अलग पहचान रखने वाले, पूर्व व्यापार मंडल दातागंज के कानूनी सलाहकार रह चुके पूर्व में कई पदों को सुशोभित करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र गोपाल गुप्ता एडवोकेट पूर्व सचिव बार एसोसिएशन जिला बदायूँ ने क्षेत्र के प्रसिद्ध नगर दातागंज के अस्तल मंदिर में हमेशा की तरह गायों को हरा चारा, बंदरों को केला के अलावा कुत्तों को बिस्किट खिलाए हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि परोपकार से बड़ा कोई कार्य नहीं है मानव सेवा तो हर कोई मानवता के नाते कर सकता है लेकिन बेसहारा पशुओं की सेवा करना अपने आप में बड़ी सेवा है उनकी सेवा करने से सुख की अनुभूति प्राप्त होती है परोपकार से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं परोपकार अगर निःस्वार्थ भाव से किया जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है परिवार से हमेशा मुझे दूसरों की सेवा करने के संस्कार मिले हैं। वही दातागंज में मुंसिफी कोर्ट का नोटिफिकेशन जारी होने पर बताया कि क्षेत्र के वादकारियों को न्यायपालिका से सस्ता सुलभ न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।