हंसराज गुर्जर को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पहुंचे महेन्द्र यादव
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर कस्बे के पुलिया के पास देव किराना स्टोर व्यापारी हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर मंडाला ढाणी ठेकला तन नारायणपुर निवासी की गुरुवार रात नौ बजे दुकान से घर जाते समय रास्ते में घेर कर चाकुओं से गोद दिया था। तथा लूट पाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर 25 अगस्त को कस्बे के व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा समय मांगा गया। हंसराज गुर्जर के बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। रविवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा महेंद्र यादव धरना स्थल पर पहुंचे। इससे पहले महेन्द्र यादव जयपुर एसएमएस चिकित्सालय में भर्ती हंसराज गुर्जर से मिले और सिघ्र स्वास्थ्य की कामना की। महेंद्र यादव ने बताया कि इसमें सवाल राजनीति का नही है हंसराज गुर्जर की साथ घटना घटी है यह सीधा साधा और अच्छा लडका है जिसके बाद भी सुरक्षित नही है। हंसराज गुर्जर पर चार पांच बदमाशों ने हमला किया उनको पुलिस पकडे उन्होंने सीईओ सुनील जाखड़ से दूरभाष पर बात की। जिसमें बताया की कुछ लोगों को बिठा रखा है। लेकिन बिठाने से कोई समाधान नहीं हमें बदमाशों का खुलासा चाहिए। बाकी आगे इसका फैसला जनता और कार्यकर्ता बैठकर तैय करेंगे।उसी आधार पर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।इसको लेकर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बात की गई है वह भी धरना स्थल पर रात तक पहुंच कर मिलेंगे और हंसराज गुर्जर को न्याय दिलाया जाएगा। बहुजन समाजवादी पार्टी से मुकेश यादव भी सायं को तीसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचे और हंसराज के साथ बदमाशों द्वारा की गई घटना की निंदा की। आरोपियों को सिघ्र गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया।उधर सीईओ सुनील जाखड़ ने बताया कि टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबीस की कार्यवाही कर रही है। कुछ लोगों से पुछताछ की जा रही है आगे अनुसंधान जारी है।