महुआ में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का विराम:गौ माता व नंदी भगवान की रक्षा व सेवा का बताया महत्व
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महवा 27 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर एवं किले वाली देवी के मंदिर पर उत्तराखंड उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध आचार्य पारसमणी जी के सानिध्य में बड़ा महादेव जी भक्त मंडल एवं गिरिराज सेवा समिति महुआ आम जनता द्वारा आयोजित शिव महापुराण के विराम पर आज सोमवार को विशाल महाप्रसादी भंडारा आयोजित किया जाएगा आम जनता द्वारा आयोजित इस शिव महापुराण में सोमवार सुबह बड़ा महादेव मंदिर पर हरिद्वार से लाया गया एक टैंकर गंगाजल से महादेव बाबा का जल अभिषेक जलहरी एवं रुद्री पाठ का आयोजन होगा उसके बाद सामूहिक हवन एवं यज्ञ आयोजित किया जाएगा जिसमें संपूर्ण महुआ वासी आहुति महा आरती होगी आरती के बाद महाप्रसाद पंगत प्रसादी आयोजित की जावेगी
रविवार को शिव पुराण कथा व्यास प्रख्यात कथावाचक आचार्य श्री पारसमणी शास्त्री जी द्वारा बाबा भोले शिव की कृपा के उपाय बताते हुए साक्षात नंदी भगवान व गौ माता की रक्षा व सेवा का महत्व बताते हुए सभी को गौ सेवा नंदी भगवान की सेवा करने का संकल्प दिलाया । इस दौरान विशाल भंडारे की तैयारी के साथ संपूर्ण महुआ नगर पालिका इस महाप्रसादी में आमंत्रित किया गया हैं