निजी एवं राजकीय विद्यालयों की सत्रारम्भ वाकपीठ का आगाज
सुमेरपुर ,पाली (Rakesh Lakhara)
सुमेरपुर उपखण्ड के सेंट सांई पब्लिक माध्यमिक विद्यालय बांकली में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की वाकपीठ का शुभारंभ प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार पाली, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी धन्नाराम सोलंकी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया एवं छात्राओं ने ईश वंदना की प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम के प्रथम दिवस 65 राजकीय एवं 36 निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे l वार्ताकार प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर लोहार तखतगढ, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, व्याख्याता अशोक चौरडिया नेतरा एवं सन्दर्भ व्यक्ति विक्रम जानी ने अपनी वार्ताएं देकर विद्यालयों के रैंकिंग सुधार पर बल दिया l वाकपीठ कार्यकारिणी के अध्यक्ष चन्दन कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष इन्दर सिंह राठौड़, सचिव राजनारायण बोहरा, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा तथा मेजबान संस्था संचालक वीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों ,भामाशाहों एवं गण्यमान्य नागरिकों का आभार अभिनंदन किया तथा मंच संचालन बुलबुल-गाइड शिक्षिका इंदु सैनी हींगोला ने किया l