राजस्थान मिशन 2030 के तहत आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
खैरथल ,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार हितधारक गहन परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि महाविद्यालय की समस्त कक्षाओं में दो चरणों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के लगभग सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विविध जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में प्रश्न पूछे गए। संयोजक डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण की प्रश्नोत्तरी में बी ए प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान कुशाल जाटव, द्वितीय स्थान रजनदीप कौर तथा तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया। बी ए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान राहुल वर्मा, द्वितीय स्थान नीतू कुमारी और तृतीय स्थान राहुल मीणा ने प्राप्त किया। बी ए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान नोवेश कुमार, द्वितीय स्थान राखी कुमारी तथा तृतीय स्थान रिंकी खातून ने प्राप्त किया। तत्पश्चात द्वितीय चरण में पचास प्रश्न पूछे गए, जिसमें सर्वाधिक सही उत्तर देने पर महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान बी ए प्रथम वर्ष के कुशाल जाटव, द्वितीय स्थान बी ए तृतीय वर्ष की रिंकी खातून तथा तृतीय स्थान बी ए तृतीय वर्ष के नोवेश कुमार ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, संयोजक डॉ. विजय गुप्ता ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. दीपक कुमार, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।