अपना घर सेवा समिति महुआ का चतुर्थ दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

Aug 28, 2023 - 20:01
Aug 29, 2023 - 17:20
 0
अपना घर सेवा समिति महुआ  का  चतुर्थ दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 28 अगस्त पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ का चतुर्थ दायित्व ग्रहण समारोह मंडावर रोड स्थित अवध मैरिज रिजॉर्ट महुआ में आयोजित किया गया 

कार्यक्रम में अपना घर सेवा समिति महुआ की  नवीन कार्यकारिणी को अपने-अपने दायित्वों की शपथ   अपना घर आश्रम भरतपुर के संस्थापक डॉ बी एम भारद्वाज ने दिलाई इस अवसर पर डॉ बीएम भारद्वाज ने कहा की अपना घर जहां आश्रहीन असहाय  पीड़ित प्रभु जनों की बीमारी उम्र स्वभाव क्षेत्र भाषा शारीरिक एवं मानसिक स्तर के आधार पर 57 से अधिक अपना घर आश्रमों  आवासीय ग्रह तथा गौशाला एवं जीव सेवा गृह वर्तमान में संचालित किए  जा रहे हैं पीड़ितों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है  मनुष्य अपने  प्रभु परमात्मा पर विश्वास रखकर कार्य करता है तो ईश्वर की कृपा से अवश्य ही सफलता मिलती है अपना घर आश्रम में जरूरतो के लिए प्रतिदिन ठाकुर जी के नाम चिट्ठी लिखी जाती है उसे पूरा करने के लिए ठाकुर जी विभिन्न मानव स्वरूप में आते हैं और उसकी पूर्ति करते हैं और यह सिलसिला निर्वाह रूप से संस्था की स्थापना से लेकर आज तक जारी है उन्होंने उपस्थित आमजन से  विनती करते हुए कहा कि अगर कहीं कोई प्रभु स्वरूप  असहाय लावारिस बीमार स्थिति में तड़प रहे हैं पता नहीं बता पा रहे हैं तो कृपया आप  उनकी मदद कर अपना घर 87643 96811 नंबर पर या निकटतम अपना घर सेवा समिति फोन  कर अपना घर पहुंचाने का सहयोग करें 

इस अवसर पर अपना घर के संरक्षक वीरपाल सिंह जी ने अपना घर आश्रम की स्थापना से अब तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए सेवा कार्यों का की प्रक्रिया से अवगत कराया अपना घर आश्रम की संरक्षक श्रीमती कुसुमलता जी ने अपना घर आश्रम मैं किस प्रकार से सेवा कार्य किया जाता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया 

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी विपिन बंसल ने अपना घर आश्रम को 71 कट्टे गेहूं समारोह अध्यक्ष समाजसेवी हरिओम केसरी ने अपना घर आश्रम को 201 कट्टे गेहूं व ₹100000 अपना घर गौशाला भरतपुर के लिए चारा व दवाई के लिए ₹100000 एक दानदाता द्वारा गुप्त दान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजु गोयल ने 21 कट्टा गेहूं विशिष्ट अतिथि महेंद्र गोयल करीरी वाले 21 कट्टा गेहूं केशव गुर्जर 21 कट्टा गेहूं श्रीमती शांति देवी 11 कट्टा गेहूं मोहन  साथा 11 कट्ठा गेहूं सतीश गोयल अनाज मंडी वालों द्वारा प्रतिदिन सब्जी भेजने के योगदान अपना घर के लिए देने की घोषणा की

 मंच संचालन अशोक जैन गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए सभी को  दुनिया की अपनी श्रेणी की विशालतम सेवा स्थली पीडि़त मानव सेवा का पावन तीर्थ अपना घर आश्रम से जुड़ने का आवाहन किया

इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति महुआ के  क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल संरक्षक वेद प्रकाश गोयल संरक्षक गणेश गोयल उपाध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ सचिव विजय सिंह नरूका वित्त सचिव सत्येंद्र कुमार गुप्ता सह सचिव लालाराम सैनी स्वास्थ्य प्रमुख ताराचंद गोयल मीडिया एवं गौ सेवा प्रमुख गोपुत्र अवधेश अवस्थी संस्कृत प्रमुख राजेंद्र प्रसाद गोयनका प्रचार प्रसार प्रमुख सुमन अजमेरा संपर्क प्रमुख देवेंद्र गुप्ता शिक्षा प्रमुख अशोक कुमार जैन जल सेवा प्रमुख नेमीचंद अग्रवाल पर्यावरण प्रमुख दिनेश चंद जैन यात्रा सेवा प्रमुख अखिलेश चौधरी महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी को अपने-अपने दायित्वों की  शपथ दिला कर जिम्मेदारी दी गई  इस दौरान 18 महिलाओं सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों  द्वारा  अपना घर सेवा समिति महुआ की सदस्यता ली गई

इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति मंडावर संयोजक मुकेश गोयल सी आर आई वाले  योगेश अग्रवाल राजेंद्र गुप्ता महेश बढ़ाया अशोक गर्ग मुकेश बालाहेडी  वाले उमेश मित्तल मुकेश सिंह गुर्जर लक्ष्मी नारायण दुसाद एडवोकेट उमेश शर्मा परमेश शर्मा विपिन शर्मा सीताराम शर्मा डॉ राकेश अवस्थी दयाराम गुर्जर  सैनी चिल्ड वाटर सप्लायर महुआ सहित  सैकड़ो महिला पुरुष गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow