11 सौ केवी बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से युवक को लगा करंट; युवक को परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Aug 29, 2023 - 16:24
Aug 29, 2023 - 17:20
 0
11 सौ केवी बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से युवक को लगा करंट; युवक को परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती

वैर भरतपुर राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

वैर -  विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत लाइन के ढीले तारों का झूलना आम समस्या बनी हुई है । लोगों ने कई बार शिकायत पोर्टल पर व विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जाता है। कस्बे के बयाना गेट झील तिराहा निवासी एक जने को पशुओं को चारा लाते समय खेत से होकर 11 सौ केवी बिजली के झूलते हुए तारों की चपेट में आ गया  जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे ।पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

बयाना गेट झील तिराहा निवासी तेजसिंह सैनी ने बताया कि उनका रानी वाले बंध में खेत है जिस खेत के ऊपर से विद्युत विभाग की 11 सौ केवी लाइन गुजर रही है जो की जमीन से मात्र 4 - 5 फुट ही ऊचाई पर है बिजली के तार धरती पर झूले हुए हैं । जिससे गंभीर हादसा होने की संभावना बनी रहती है उक्त बिजली के तारों से मेरा पुत्र राजेंद्रसिंह खेत पर  पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जो कि बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गया । जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पीडित राजेंद्र को वैर सीएचसी लाया गया। बयाना गेट निवासी तेजसिंह सैनी ने  आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लिखित में व मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया । लेकिन विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हुए समस्या का समाधान नहीं करते है ।इससे पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow