खेल दिवस पर आयोजित हुई विविध खेल प्रतियोगिताएँ:स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने बनाए मतदाता जागरूकता पोस्टर
खैरथल,खैरथल-तिजारा ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार खेल समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विविध पारम्परिक खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया, साथ ही मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि महाविद्यालय की समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की। खेल समन्वयक डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि लगभग एक सौ विद्यार्थियों ने खो-खो, रस्सी कूद, रस्साकशी तथा नींबू-चम्मच दौड़ में हिस्सा लिया। जिसमें रस्सी कूद छात्रा वर्ग में आरती, छात्र वर्ग में शंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ छात्रा वर्ग में आरती तथा छात्र वर्ग में अजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में शंकित, सचिन और नोवेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं छात्राओं के लिए आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में मोनिका, आरती, मधु, भारती, मंजू, मोनिका, पायल, मेघा, हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने जानकारी दी कि मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचन जांगिड़, द्वितीय स्थान रजनदीप कौर, तृतीय स्थान खुशी सोनी ने प्राप्त किया। निर्णायक का दायित्व संकाय सदस्य राजवीर मीणा, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन तथा सहयोग ओमप्रकाश गुप्ता, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह, रमेश चंद, शिवराम मीणा आदि ने प्रदान किया। सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, खेल समन्वयक डॉ. विजय गुप्ता, मतदाता साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।