खेड़ली में भागवत कथा समापन पर हुआ पद दंगल व भंडारे का आयोजन
सकट,अलवर
सकट 29 अगस्त सकट क्षेत्र के गांव खेड़ली स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ। यहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। आयोजक रामकरण मीणा (मंडावत) ने बताया कि भंडारा शुरू होने से पूर्व विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न करने के साथ ही शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ वेदी में पूर्णाहुति डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली में सुख समृद्धि की कामना की।
वही कथा व्यास पं नरेंद्र वशिष्ठ ने श्रीमद भागवत कथा की महिमा का गुणगान किया और उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। वशिष्ठ ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। कथा समापन के मौके पर यहां पद दंगल का आयोजन हुआ पद दंगल में गोपाल सैनी भूलेरी एवं अर्जुन लाल मीणा गाढ़ी गेरोटा एण्ड पार्टी के कलाकारों के द्वारा शिवाजी भगवान श्री कृष्णा राजा हरिश्चंद्र राजा भर्तृहरि जी सहित अन्य देवी देवताओं की लोक कथाओं के माध्यम से धार्मिक व पौराणिक प्रस्तुतियां दी गई । जिन्हें सुनकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में गांव खेड़ली सहित आसपास के गांवो से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।