बेटियों के हाथ से वृक्षों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन का पर्व
(बानसूर)
एसडीम राहुल सैनी की अध्यक्षता में युवा जागृति संस्थान ने बेटी, पानी, पेड़ और पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर होलावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व युवा जागृति कृषि अनुसंधान एवं जैविक फार्म संस्थान एवं पुनर्वास केंद्र बीलाठ, पर होलावास ग्राम पंचायत के आस-पास के गांवों में जुलाई अगस्त माह में जन्मी बेटियों के हाथ से 250 पेड़ों को रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया इस मौके पर एसडीएम राहुल सैनी , होलावास सरपंच सत्यपाल जी, प्रधानाचार्य सपना यादव, उप प्रधानाचार्य अशोक नैनावत,( जेटीए) राकेश यादव , (एईएन) ओम प्रकाश सैनी,एसडीएम रमेश जी, बलराम जी, सुंदर मीणा, श्री राम अवतार मीणा (पीएनबी बैंक) (BDO) राम जी लाल मीणा युवा जागृति संस्था सचिव गोकुलचंद सैनी संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ज्ञानचंद सैनी वंदना लाटा कंचन सैनी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रतिज्ञा ली कि वे निकट भविष्य में वृक्षारोपण में अधिकतम सहयोग देंगे कार्यक्रम आयोजक गोकुलचंद सैनी ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले 8 वर्षों में बेटी पानी पेड़ पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर लगभग 80,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं हर वर्ष श्रावण मास से ही पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाता है और अलग-अलग मुहिमो से जोड़ते हुए इसे आगे बढ़ाया जाता है इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के जन्मदिवस से लेकर मांगलिक अवसरों के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरित किए जाते हैं। जिससे बेटी एवं पर्यावरण दोनों को संरक्षण मिलता है आज हमें पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है।