पुणे दुकान में भीषण आग, पाली के चार लोगों की दर्दनाक मौत

Aug 30, 2023 - 17:43
Aug 30, 2023 - 17:55
 0
पुणे दुकान में भीषण आग, पाली के चार लोगों की दर्दनाक मौत

पाली (बरकत खां)


पुणे में आज सुबह हुई भीषण आगजनी में पाली के केरला रोहट निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।चिखली इलाके में पड़ने वाले पूर्णा नगर में दुकानों में भीषण आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान चिमना राम देवराम चौधरी (41), नम्रता चिमनाराम चौधरी (38), भावेश चिमना राम चौधरी (15) और सचिन चिमना राम चौधरी (13) के रूप में हुई है. सभी राजस्थान पाली के रहने वाले थे.जानकारी के मुताबिक सचिन हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई. दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के सामान होने के चलते आग तेजी से फैली. आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई. घटना के समय दुकान के भीतर परिवार के चारों सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी चौधरी परिवार आग की चपेट में आ गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

पुणे में ही किया अंतिम संस्कार
सीरवी समाज के देवाराम सीरवी ने बताया कि मृतकों के बॉडी बुरी तरह से जल गई जिसके कारण वही अंतिम संस्कार किया जाएगा मृतक परिवार पाली के केरला निवासी थे जो 2005 से पुणे में रह रहे थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow