जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक में सिंचाई व पेयजल के लिए आरक्षित किया पानी,किसानो ने किया सुमेरपुर में महापड़ाव

Oct 11, 2022 - 03:06
Oct 11, 2022 - 03:09
 0
जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक में सिंचाई व पेयजल के लिए आरक्षित किया पानी,किसानो ने किया सुमेरपुर में महापड़ाव

पाली, राजस्थान( बरकत खान)

पाली  पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से पेयजल व सिंचाई को लेकर पानी आरक्षित करने को लेकर जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक सोमवार को पाली के जिला परिषद सभागार में बुलाई गई थी, लेकिन किसान बैठक सुमेरपुर में करने पर अड़ गए और सुमेरपुर में महापड़ाव किया। किसानों का प्रशासनिक अधिकारी व सांसद तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। इसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जवाई में अभी उपलब्ध 7010 एमसीएफटी पानी में से 4010 एमसीएफटी पानी सिंचाई और 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए आरक्षित किया गया। किसानों के लिए आरक्षित पानी से चार पाण देना तय किया गया। बैठक में पाली जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ जालोर व सिरोही के कलक्टर व एसपी मौजूद रहे।

बैठक स्थल तय नहीं

जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक का कोई स्थल तय नहीं है। इस बार बैठक पाली मुख्यालय पर रखी गई । उसमे हम तीन घंटे तक किसानों का इंतजार करते रहे। किसान जवाई बांध की तरफ जा रहे है। इसकी जानकारी नहीं है। हमने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी आरक्षित कर दिया है। -कैलाशचंद मीणा, संभागीय आयुक्त, जोधपुर

 मंजूर नहीं निर्णय

बैठक में हमारा कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था। सिंचाई के लिए जवाई बांध से 4300 एमसीएफटी पानी कम से कम मिलना चाहिए। इससे कम पानी हमे मंजूर नहीं है। किसान मंगलवार सुबह गलथनी गांव से जवाई बांध की तरफ कूच करेंगे। -जयेन्द्रसिंह गलथनी, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति, सुमेरपुर-आहोर

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................