फोन पर धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल करने वाला युवक चढ़ा निर्भया स्क्वायड के हत्थे: मोबाइल हैंक कर आरोपी ने निकाले युवती के रिश्तेदारों के कांटेक्ट नंबर

Oct 11, 2022 - 03:20
Oct 11, 2022 - 03:30
 0
फोन पर धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल करने वाला युवक चढ़ा निर्भया स्क्वायड के हत्थे: मोबाइल हैंक कर आरोपी ने निकाले युवती के रिश्तेदारों के कांटेक्ट नंबर

जयपुर (राजस्थान/शाबिर नागौरी) लड़की को फोन पर धमकी देने व मिलने के लिए जबरदस्ती बुलाने का दबाव डालने वाले एव लड़की का फोन हैंक कर उनके रिश्तेदारों के कांटेक्ट नंबर लेकर लड़की को ब्लैकमेल करने वाले शख्स को निर्भया टीम ने करवाया बंद!!!
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधि-कारी निर्भया स्क्वायड श्रीमती सुनीता मीणा ने बताया कि ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत सादा वर्दी में निर्भया स्क्वायड टीम श्रीमती संतोष 228 श्रीमती व सरिता महिला कांस्टेबल  4816 मनचलों की निगरानी करते हुए इलाके में राउंड ले रही थी उसी दौरान हमारी सादा वर्दी टीम के पास लड़की का फोन आया उसने बताया की मैडम मैं बहुत परेशान हूं और मैं आपसे मिलना चाहती हूं और मैंने आपके नंबर मेरी सहेली से लिए हैं जिसके पास मैडम आपके कांटेक्ट नंबर थे और उसने ही मुझे बताया है कि तेरी इस समस्या का समाधान निर्भया स्क्वायड  टीम ही कर सकती है तब हम लड़की के बताए अनुसार पते पर पहुंचे वहां पर लड़की मौजूद मिली जिस ने बताया कि मैडम मेरा नाम मीनाक्षी है मेरी 3 साल पहले एक अंकित नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी जब हम बांरा में एक हॉस्पिटल में काम करते थे

उसके 2 साल बाद अंकित की शादी हो गई थी और थोड़े दिन बाद मेरी भी शादी हो गई थी मैंने अंकित से बात करना बंद कर दिया था और मैं जयपुर आ गई अंकित मेरे से बात करने के लिए प्रेशर डालने लगा और ब्लैकमेल करने लगा कि अगर तू मेरे से बात नहीं करेगी तो मैं तेरे और मेरे दोस्ती के सारे फोटो तेरे घरवालो व रिश्तेदारों को भेज दूंगा। मेरा फोन हैंग करके मेरे घर वालों व रिश्तेदारों के कांटेक्ट नंबर ले लिए और मेरे को ब्लैकमेल करने लगा तथा जयपुर आकर मेरे को मिलने के लिए दबाव बनाने लगा और इस संबंध में मैंने थाना चित्रकूट में भी परिवाद दे रखा है तब हमने उस लड़की को तसल्ली पूर्वक कहां कि आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि निर्भया आपके साथ है और हम उस लड़की से रोज कांटेक्ट करते रहे और उस लड़के अंकित से भी मीनाक्षी की फ्रेंड बनकर बातें करते रहे और और मीनाक्षी को भी कहा कि जब वह लड़का जयपुर मैं आप को मिलने के लिए बुलाए तब हमारे को काल कर देना लगभग 10 दिन से हम उस लड़की मीनाक्षी से संपर्क कर रहे हैं

आज दिनांक 6.10. 2022 को मीनाक्षी का कॉल आया कि मैडम आज वह लड़का मेरे को खंडेलवाल के सामने मिलेगा और मिलने के लिए दबाव बना रहा है तब हम मीनाक्षी के बताए अनुसार पते पर मीनाक्षी को व मीनाक्षी के भाई के फ्रेंड को आगे आगे चलने के लिए कहा और हम उसके पीछे पीछे खंडेलवाल के सामने पहुंच गए वहां पर वह लड़का अंकित मौजूद मिला जो बदमाश टाइप का लग रहा था इसलिए हमने मीनाक्षी के भाई को भी बुलाया और उस ब्लैकमेलर को पकड़ा और थाना चित्रकूट ले आए तथा उक्त शख्स का मोबाइल चेक किया  जिसमें लड़की के फोटो व वीडियो डिलीट करवाएं वह लड़की के कांटेक्ट नंबर व रिश्तेदारों के कांटेक्ट नंबर भी डिलीट करवाएं श्रीमान एसएचओ साहब से हालात निवेदन किए और श्रीमान SHO साहब के आदेश अनुसार उस ब्लैकमेलर व मिलने का दबाव बनाने वाले शख्स अंकित पुत्र प्रभुलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी राधा कृष्ण मंदिर हॉस्पिटल रोड जिला बारा थाना कोतवाली राजस्थान को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया गया हैं

                          

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है