विजन दस्तावेज 2030 निर्माण हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय परामर्श एवं मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
गुरुवार को राजस्थान मिशन 2030 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय परामर्श एवं मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कार्मिको को अपने अपने कार्य क्षेत्र मे राजस्थान मिशन 2030 से संबंधित टाइमलाइन के बारे मे व्यापक चर्चा की गई। विजन दस्तावेज 2030 निर्माण हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिको से सुझाव संग्रहित किये। कार्यक्रम में आए विभिन्न सुझाव राज्य स्तर पर गठित पी.एम.यू. को भेजे जाएंगे।
कार्यक्रम मे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खैरथल - तिजारा डाॅ. रूपेश चौधरी,उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खैरथल - तिजारा डाॅ. पूरण मल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय, भिवाडी डाॅ. के०के० शर्मा एवं जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं प्रतिनिधि कार्मिक उपस्थित रहे।