भगवान झुलेलाल सेवा समिति बनाने सहित बैठक में लिए कई निर्णय
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल की बैठक अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा की अध्यक्षता में आनंद नगर कॉलोनी स्थित झुलेलाल मंदिर सभागार में आयोजित की गई। पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि बैठक के दौरान प्राप्त कुछ मांग पत्रों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।बैठक के दौरान सिन्धी समाज के जरूरतमंद परिवारों के सहायतार्थ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा की सलाहनुसार झूलेलाल मंदिर व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी एवं समाजसेवी बेबूराम बालानी के नेतृत्व में कमेटी गठित करने का निर्णय किया गया। इससे पूर्व सभी सदस्यों की सहमति से 15 सदस्यीय भगवान झुलेलाल सेवा समिति गठित कर आनंद नगर कॉलोनी स्थित झुलेलाल मंदिर का नगर परिषद से पट्टा बनवाने का निर्णय किया गया। वही झुलेलाल मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भी विचार विमर्श किया गया। इसी के साथ ही सिन्धी गरीब महिला के ईलाज का खर्चा देने सहित कई निर्णय लिये गए। इस दौरान मंच संचालन प्रताप कटहरा एवं राजकुमार दादवानी ने किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,मुखी अशोक महलवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी,अर्जुनदास बाबानी, सेवक लालवानी, बेबू बालानी, प्रहलाद मंगलानी, किशनचंद भारती, हीरालाल भूरानी, आसनदास चांदवानी, मुरलीधर तीर्थाणी,अर्जुनदास असरानी, चेतन हिरदयानी,रूपचंद चंदनानी,घनश्याम पमनानी, गोर्धनदास फुलवानी, हुकूमतराय किशनानी,नंद केवलरामनी आदि मौजूद रहे।