पाबूबेरा सरकारी विद्यालय मे आयोजित हुआ आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह
शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पङेगा - सुथार
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:-उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हेतु विद्यालय में आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोटिवेशनल वक्ताओं के द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया। आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह के मुख्य अतिथि पीईईओ भीमथल बीजाराम सुथार ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पङेगा जो विद्यार्थी शिक्षक के बताये उस रास्ते पर ईमानदारी से चलता है तो वह अवश्य ही उस मंजिल तक पहुंच जाता है जिस पर एक विद्यार्थी को पहूंचना होता है।विशिष्ट अतिथि गौतमराम शर्मा व्याख्याता राउमावि जांभोजी का मंदिर ने विद्यार्थियों का तिलक एवं मोली बांधकर प्रोत्साहित करते हुए बताया कि एक चींटी अपने से दो गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहूंच जाती है ,आप तो फिर भी एक इंसान हो मेहनत द्वारा कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर लोगे।इसके अलावा विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने पहूंचे गोपाल सिंह ठाकुर प्रधानाचार्य राउमावि कोठाला, हेमंत नंदन चौधरी प्रधानाध्यापक राउप्रावि सऊओं की ढाणी,रावताराम गोदारा प्रबंधक आदर्श विद्या मंदिर तेजियावास, अध्यापक लाधुराम तेतरवाल, रामलाल जाणी व ग्रामीण देवाराम ढाका, खेमाराम गोदारा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने शिक्षकों द्वारा सत्रपरंत शिक्षकों द्वारा कराई मेहनत का ब्यौरा मेहमानों के सामने विद्यार्थियों को दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह के दौरान मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल तरङ ने किया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश तेतरवाल,कमला चौधरी,धुङाराम माचरा, मेघाराम चौधरी, स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई, रमेश कुमार व कनिष्ठ सहायक देव कुमार मीणा ने भी विद्यार्थियों को मनोबल बढ़ाकर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की कामना की।