ग्राम पंचायत गुरलाँ के विकास के लिए कोई भी मुद्दा नहीं उठाया: विधायक त्रिवेदी ने ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) सहाडा विधायक गायत्री देवी त्रिवेंदी ने 2023 के बजट सत्र में विधानसभा में परिचर्चा में गुरलाँ के लिए कोई भी बात नहीं रखीं जिससे गुरलाँ के विकास में आवश्यक है विधानसभा उपचुनाव में अच्छे मतों से जिताने पर भी गुरलाँ के लिए विकास का कोई भी मुद्दा नहीं रखने पर निराशा हाथ लगी विकास के लिए यह मुद्दे फ्लोराइड मुक्त पेयजल के लिए तालाब के उस किनारे मिट्टे पानी से पाइपलाइन जोडना, सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत व 30 बेड का नया वार्ड, सिचाई के लिए नहरें, आर्युवेदिक चिकित्सालय, सभी आगारो की बसों का स्टोरेज, भरक माता जी के तर्ज पर कालिका माता मन्दिर को वन विभाग के द्वारा विकसित करना पार्क, हाइवे पर सर्विस लाईन, लक्ष्मीनाथ भगवान के मन्दिर को जीर्णोद्धार करना,सिनियर विधालय में सांइस व कोमर्स सबजेक्ट खोलने, खेल मैदान इत्यादि मांगे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास लिए थी परन्तु गुरलाँ के लिए एक भी विकास की चर्चा नही करने पर गुरलाँ में ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी, गुरलाँ ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा कि बजट के पहले अहम बिन्दु को जोड़ने की मांग की