उप प्रधानाचार्य की भर्ती में 50 प्रतिशत सीधी करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) उप प्राचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति द्वारा उपखंड अधिकारी आसींद को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों की ओर से अपना पक्ष रखते हुए राज्य के लाखों शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही शिक्षा विभाग में नवसृजित उप प्रधानाचार्य के पद पर 50% पदों पर सीधी भर्ती करने की मांग की गई।
संयोजक कानाराम ने बताया कि विगत कई वर्षों से HM के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होती आ रही है। हर बार लाखों शिक्षक इसके लिए आवेंदन करते है। अचानक नियम बदलकर शत प्रतिशत पदोन्नति से भरना, सीधी भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षको के साथ अन्याय होगा।
सीधी भर्ती ही एक मात्र ऐसा विकल्प है जिसमे सभी शिक्षकों को समान अवसर प्राप्त होगा। सीधी भर्ती के द्वारा विभाग को युवा और ऊर्जावान अधिकारी मिल सकेंगे। इस मौके पर राकेश यादव, विकास पारीक, महावीर सिंह, राकेश छेड़वाल, हँसराज, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र थालोड़, प्रवीण गोदारा, रमेश, नरपतसिंह, मनोज कुमार, दिनेश शर्मा, शिवराज सुथार आदि सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।