जल जीवन मिशन को बनायें सफल, हर घर नल योजना कार्यों में लाएं प्रगति
भीलवाड़ा, 27 जून। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रही जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
गोयल ने आईएसए को ग्रामवार कंट्रीब्यूशन सूची बनाने व एफएचटीसी और कंट्रीब्यूशन बढ़ाने को निर्देशित किया। साथ ही जहां एफएचटीसी 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं वहां हर घर जल प्रमाण पत्र एवं सक्सेस स्टोरी बनाने को (आईएसए) माया जन विकास सेवा संस्थान को निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम कार्य योजना पूर्ण कर जिला कार्य योजना अनुमोदन करवाने व विद्यालयों ,आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायतों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में नल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए एवं इसी क्रम में जिले में इनकी वास्तविक स्थिति पता लगाने के लिए अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को संशोधित सूची तैयार करने को कहा साथ ही एफएचटीसी टारगेट पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सुनीत कुमार गुप्ता एवं चंबल परियोजना के श्री परितोष गुप्ता ने बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह, अधिशाषी अभियंता पृथ्वी सिंह, बी.एस.नकलक, मनोहर सोनगरा, निरंजन सिंह हाडा, वी.के गर्ग, सिद्धार्थ टॉक, डबल्यूएसएसओ के मुकेश कुमार शर्मा जिला कंसलटेंट आईईसी, सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी, वरिष्ठ रासायनज्ञ इकबाल हुसैन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित संबंधित सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।