राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की त्रैमासिक बैठक आयेाजित

Jun 28, 2022 - 03:47
Jun 28, 2022 - 03:55
 0
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की त्रैमासिक बैठक आयेाजित

भीलवाडा (राजस्थान) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की त्रैमासिक बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसमें पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णयों पर चर्चा की गई।

नई शिक्षा नीति का उद्देश्य एवं स्कूल शिक्षा में 100 प्रतिशत जीईआर ; ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो के साथ पूर्व प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के सार्वभौमिकरण का लक्ष्य रखा गया व 12 साल के स्कूली शिक्षा एवं 3 साल की आंगनबाडी एवं प्री स्कूलिंग के साथ 5+3+3+4 स्कूली पाठ्यक्रम एवं क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई जैसे विषयों पर पावर प्रजेन्टेशन दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा (मुख्यालय) श्री योगेश पारीक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार हेतु जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति की अब तक दो बैठकों में लिये गये निर्णयो एवं उनके निर्देशों की पालना के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षा नीति पर अब तक किये गये कार्यो के संदर्भ में भीलवाड़ा जिले के समस्त 399 पीईईओ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बिन्दुवार प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाकर प्रशिक्षण दिया गया। डाइट शाहपुरा द्वारा शिक्षा नीति पर ऑन लाइन प्रश्नावली तैयार कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (एफएलएन) की दक्षता का विकास करने का लक्ष्य पर चर्चा की गई। एफएलएन प्राप्ति के लिये लेवल-। शिक्षकों को जिले में सभी 6021 शिक्षकों को 27 जून सेे 23 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जायेगा। इस पर विस्तृत चर्चा एवं पावर प्रजेन्टेशन श्री गोपाल सुथार, प्रधानाचार्य डाइट शाहपुरा द्वारा दिया गया।

बैठक में एडीएम (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  ब्रह्माराम चौधरी, एडीपीसी एवं क्रियान्वयन समिति के सचिव श्री प्रहलाद चन्द्र पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा (मुख्यालय)  योगेश पारीक, एपीसी समग्र शिक्षा श्रीमती गरिमा व्यास व सीबीईओ सहाडा  अरूणा गारू, सीबीईओ आसीन्द लोकेश नागला, सीबीईओ माण्डल मधु सामरिया, उपनिदेशक एकीकृत बाल विकास परियोजना  सुमन त्रिवेदी,  राम वात्सल्यम गैर सरकारी संगठन एवं एजुकेट गर्ल्स के सदस्य मौजूद रहेे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................