सीएम गहलाेत ने महंगाई से आमजन काे राहत दिलाने कई याेजनाएं चलाकर राहत प्रदान की- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा बांकली गांव पहुंची, छत्तीस काैम के लाेगाें ने भाग लिया,गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां

Sep 1, 2023 - 20:19
 0
सीएम गहलाेत ने महंगाई से आमजन काे राहत दिलाने कई याेजनाएं चलाकर राहत प्रदान की- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

सुमेरपुर (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) राजस्थान मंे अागामी विधानसभा चुनावाें काे लेकर अामजन काे कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देने, संगठन काे मजबुती प्रदान करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत सरकार की याेजनाअाें के प्रचार-प्रसार काे लेकर गुरूवार रात बांकली गांव जनसंपर्क यात्रा पहुंची। यात्रा संयाेजक पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व एनएसयूअाई विधानसभा प्रभारी सुरेश मेघवाल के नेतृत्व में अामसभा अायाेजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने शिरकत की। जहां बांकली सरपंच तेजाराम देवासी समेत ग्रामीणाें द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। माैके पर जमा छत्तीस काैम काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि पूर्व में जब देश काेराेना से पीड़ित था उस समय राजस्थान के मुखिया अशाेक गहलाेत के द्वारा किए गए कार्याें की देशभर में सराहना हुई। अाज केन्द्र सरकार की गलत नितियाें के चलते पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है, राजस्थान सरकार ने इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर महंगाई राहत शिविर चलाए गए। शिविर में लाेगाें का दस योजनाओं में पंजीयन करवाकर लाभांवित किया गया है। इस बढ़ती महंगाई में गरीब के लिए आफत बनती जा रही महंगाई काे देखते हुए हमारे जननायक मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने राहत कैंपाे के माध्यम से बड़ी आर्थिक राहत पहुंचाई है। उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाअाें जिसमें गरीबाें काे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 500 में सिलेंडर उपलब्ध करवाना, 100 यूनिट प्रतिमाह घरेलू बिजली फ्री, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मिनीमम 1000 पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, निशुल्क कृषि बिजली योजना में 2000 यूनिट बिजली फ्री, कामधेनु योजनाअाे समेत कई याेजनाअाें से अामजन काे लाभांवित िकया गया। उन्हांेने बताया कि अभी इंदिरा गांधी स्मार्टफाेन याेजना में महिलाअाें काे संचार क्रांति से जाेडने के लिए निशुल्क माेबाइल वितरित किए जा रहे है। साथ ही रिचार्ज भी करवाकर सरकार दे रहीं है। गहलाेत सरकार ने अपने पाैने पांच साल के कार्यकाल में अामजन काे कई साैगाते दी है। इन्हीं याेजनाअाें के दम पर हम सभी काे मिलकर एक बार फिर अागामी विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस के हाथाें काे मजबुती प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के नेतृत्व में पुन: कांग्रेस की सरकार बनानी है। अामसभा काे बांकली सरपंच तेजाराम देवासी, दिलीप सिंह बांकली, किरण सिंह बांकली, सुरेश मेघवाल, पुखराज परमार अादि ने राज्य सरकार की उलब्धियाें काे गिनाते हुए एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने का अाह्वान किया। इस माैके पर मनाेहर परमार, गोपीलाल भाटी समेत बड़ी तादात मंे महिलाएं, युवा व छत्तीस काैम के लाेग माैजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है