RGHS और चिरंजीवी योजना की तर्ज पर कोचिंग संस्थाओं की शिक्षा को भी मुफ्त किया जाए - डॉ. रतिराम
राजगढ़। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में आयोजित राजस्थान मिशन 2023 - जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षाविद, प्रबुद्धजन, महाविद्यालय के संकाय सदस्य एंव प्राचार्य सहित अन्य ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के डॉ रतिराम जाटव ने राजस्थान मिशन 2030 के लिए सुझाव दिया कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने आरजीएचएस और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा ओर राज्य के लगभग सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज मुफ्त किया है।उसी प्रकार प्रदेश में संचालित महंगी कोचिंग एंव स्कूलों को भी शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के दायरे में लाना चाहिए और शिक्षा को निशुल्क किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जिससे प्रदेश के प्रत्येक गरीब और होनहार बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। जाटव ने कहा कि शिक्षा के लिए शोध एवं विकास पर किया जाने वाले खर्च की राशि को भी बढ़ाया जाए जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।