भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर राजपाल के नाम पर एसडीएम लाखन सिंह को सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को कठूमर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगना ने राज्यपाल के नाम जरिए एसडीएम लाखन सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 24 नवंबर 2022 को राजस्थान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण वर्गवार दिया जाएगा जो कि भूतपूर्व सैनिकों के हितों के खिलाफ है। वर्तमान में भूतपूर्व सैनिकों की एक कटऑफ होती है। उनका चयन मेरिट के आधार पर होने के पश्चात उन्हें संबंध श्रेणी में समायोजित किया जाता है। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संघ कठूमर के अध्यक्ष सुबेदार विजय सिंह दुधेरी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के क्षैतिज आरक्षण को श्रेणी वार करके जातियों में नहीं बांट कर भूतपूर्व सैनिकों की कोटे को कुल रिक्त पदों की एक कॉमन मेरिट के आधार पर नियोजन होना चाहिए। इस मौके पर कैप्टन राजेंद्र सिंह, हवलदार मुल्कराज, अमर सिंह, रूप सिंह आदि मौजूद रहे।