क्षेत्र में कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, मदद के लिए हीरो मॉटो कॉर्प नीमराणा ने विधायक को सौंपी स्पेशल 2 बाइक एम्बुलेंस

Jul 16, 2020 - 04:05
 0
क्षेत्र में कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, मदद के लिए हीरो मॉटो कॉर्प नीमराणा ने विधायक को सौंपी स्पेशल 2 बाइक एम्बुलेंस

नीमराना अलवर

 देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मॉटो कॉर्प नीमराना ने भारत में विशेष स्पेशल अत्याधुनिक स्पेशल बाइक एम्बुलेंस  को कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए तैयार कर दिया है। कंपनी ने सम्पूर्ण भारत में फिलहाल 60 स्पेशल बाइक एम्बुलेंस का निर्माण कर विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत राजस्थान में केवल दो  स्पेशल बाइक एम्बुलेंस मुण्डावर विधानसभा के नीमराणा व मुण्डावर सीएचसी के लिए विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को सौंपा है ।

मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा कि  कोरोना वायरस के साथ लड़ रहे जंग  में हीरो कम्पनी में मानवता के हित में किये गए इस प्रकार के कार्य सरहानीय व अनुकरणीय है । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की जा रही है , क्षेत्र में।  कई ऐसी जगह जहां एम्बुलेंस नही जा पाती , इस वजह से इमरजेंसी के समय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है ।  वहीं इस प्रकार की परेशानी से निजात पाने के लिए नीमराणा हीरो मोटोकॉर्प  द्वारा  2 स्पेशल बाइक एम्बुलेंस  भेंट की गई है । जिनमें एक बाइक एम्बुलेंस नीमराणा सीएचसी व 1 बाइक एम्बुलेंस मुण्डावर सीएचसी के लिए रिजर्व की गई है । वहीं कम्पनी के प्रबंधक रवि ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा निर्मित स्पेशल बाइक एम्बुलेंस की खासियत के बारे में बताया उन्होंने बताया कि बाइक एम्बुलेंस तंग गलियों ,ट्रैफिक वाले वाले इलाकों एवं दूर खेत कुओं पर  जाकर सेवा देगी।कम से कम समय में घटना स्थल तक पहुंचना संभव होगा। बेसिक प्राइमरी केयर प्रदान करना ताकि इमरजेंसी में अंगों को नुकसान न हो। एंबुलेंस के आने तक रोगी को स्टैबलाइज करने में मदद करेगी।

प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि बाइक एंबुलेंस मे  पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर फर्स्ट एड किट और ड्रेसिंग सामग्री ,एयर स्प्लिंट ,फोल्डेबल ट्रांसफर शीट,ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर,पोर्टेबल मैन्यूअल सक्शन मशीन,जीपीएस डिवाइस ,कम्यूनिकेशन डिवाइस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं बाइक एम्बुलेंस में उपलब्ध है ।नीमराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्पेशल बाइक एम्बुलेंस देने पर नीमराना शाहजहांपुर खंड एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .गजराज सिंह ने हीरो मोटर कॉर्प का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव , मुण्डावर प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर यादव , नीमराणा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजराज सिंह , मुण्डावर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल गोठवाल , जाट बहरोड सरपंच पति रमेश तक्षक , भाजपा मंडल नीमराणा के किसान मोर्चा संयोजक रमेश प्रधान , भाजपा नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान , जाट बहरोड मंडल अध्यक्ष रतन सेठ , शाहजहांपुर इंडस्ट्रीज एशोशियन अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी,जिला महामंत्री उमेद भाया,पूर्व मंडल अध्यक्ष नीमराना महेंद्र शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

सुनील मेघवाल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................