कनवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव
कामां भरतपुर
कामां- कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कनवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया ।
जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया|
ग्राम पंचायत कनवाड़ा के सरपंच रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा व विकास अधिकारी केके जैमन सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में ग्यारह छायादार पौधे लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया| उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा वन महोत्सव कार्यक्रम में मौजूद मौजूद ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ को एक पौधा लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया
एसडीएम विनोद मीणा ने ग्रामीणों को पेड़ पौधों की महत्ता बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी| और सरकारी कार्यालय व चारागाह भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम नारायण सिंह, शिक्षा विभाग के जगदीश प्रसाद गौतम,पंचायत प्रसार अधिकारी रामहंस गुर्जर,पंचायत सचिव विमला देवी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अभियंता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे|
हरिओम मीना की रिपोर्ट