जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण विभाग ने विजन दस्तावेज 2030 के निर्माण हेतु संवाद बैठक का किया आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी खैरथल - तिजारा में विभागीय योजनाओं के हितधारकों एंव लाभार्थियों से राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त करने के लिए राजकीय अम्बेड़कर बालक छात्रावास खैरथल में प्रातः 10:30 बजे गहन परामर्श हेतु संवाद बैठक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी श्रीमान महेन्द्र कुमार ने विभागीय फलैगशिप योजनाओं एंव अन्य संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी एंव योजनओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में सुझाव प्राप्त किये। राज्य सरकार प्रदेशवासियो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व राज्य को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उदेश्य से राजस्थान मिशन 2030 दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभागीय कार्मिक, स्वयंसेवी संगठन, योजनाओं के लाभार्थी, प्रबुद्धजन एंव विद्यार्थी सम्मलित हुए ।