राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में हुआ जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ कार्यक्रम
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बुधवार को गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा से किया गया जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक किशनगढ़बास दीपचंद खैरिया द्वारा 11 पशुपालकों को कामधेनु बीमा योजना की 21 पालिसियां वितरित की गई।
जिला नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग डॉक्टर हवा सिंह जाट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान मिशन 2030 कि परामर्श गतिविधि का भी आयोजन किया गया एवं डा० सुरेश चन्द जाट द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही पशुपालकों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परामर्श सुझाव लिए गए।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, प्रधान पंचायत समिति किशनगढ़बास बी. पी. सुमन, प्रधान पंचायत समिति कोटकासिम श्रीमती विनोद कुमारी सांगवान, एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक किशनगढ़ बास डा० जगदीश सिंह व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मंहगाई राहत शिविर में पंजीकृत लगभग 400 पशुपालक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।