झाड़-फूंक के चक्कर में पीलीया रोगी की हुई मौत
कोटकासिम थाना क्षेत्र ग्राम मतलवास में पीलीया होने के बाद झाड़-फूंक से उपचार कराने के कारण एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि झाड़-फूंक से इलाज के कारण पीलिया की मरीज की मौत हो गई। हालत ज्यादा खराब होने पर गुरुवार रात अलवर जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। कोटकासिम थाना क्षेत्र के मतलवास गांव की रहने वाली महिला अनीता के पति राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी डेढ़ महीने से पीलिया से ग्रसित थी। कुछ दिन से पीहर गई हुई थी। वहां पर झाड़ फूंक से इलाज चल रहा था। एक दिन पहले गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। फोन आने पर पति भी गया। इसके बाद महिला को हॉस्पिटल लेकर गए। अस्पताल लेकर गए लेकिन मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंपा गया। मृतका का पति भेड़ चराने का काम करता है। दोनों की 2018 में शादी हुई थी। महिला ने 9 महीने पहले बेटी को जन्म दिया था।
- अनिल गुप्ता