जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता होगी कल
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राज्य सरकार के अभिनव कार्यक्रम राजस्थान मिशन 2030 विषय पर जिला स्तरीय भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिले के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी हैं। ये सभी संस्थाएं महाविद्यालय में श्रेष्ठ रहे निबंध और भाषण के प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भेजेंगी। खैरथल महाविद्यालय में 8 सितंबर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता व 9 सितंबर को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया की जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहने वाले प्रतिभागियों के निबंध और भाषण की लिखित प्रतिलिपियाँ राज्य स्तर पर भिजवाई जाएंगी। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहने वाले निबंध और भाषण के लिए राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं राजकीय महाविद्यालय खैरथल में दोपहर 12:00 बजे आयोजित होंगी।