जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने खैरथल सिवाना मार्ग पर आमजन की सेवार्थ वाटर कूलर का फीता काट कर उद्धाटन किया। कस्बे के एडवोकेट सुरेश चौधरी की ओर से अपनी माता जी की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया गया है। नवगठित जिला खैरथल के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। किसी प्यासे को जल पिलाने का महत्व शास्त्रों में भी अंकित है। सुरेंद्र सिंह गुरूवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सिवाना मार्ग पर खैरथल के एडवोकेट सुरेश चौधरी द्वारा आमजन की सेवार्थ में लगाए गए वाटर कूलर के उद्धाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस मौके पर शिवचरण गुप्ता, डॉ लीला राम बाल्याण, एडवोकेट हनुमान गुप्ता, एडवोकेट रामजस यादव, शंकर लालवानी , विष्णु गुप्ता, श्रीचंद डांगी,वासदेव दासवानी, महेश मोदी सहित अनेकों एडवोकेट व कस्बे के लोग मौजूद रहे।