धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव: बच्चों की प्रस्तुति देखकर रोमांचित हुए कृष्ण भक्त
खैरथल (अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी ) पूज्य सिंधी पंचायत किशनगढ़ बास द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया l सिंधी समाज के प्रवक्ता संजय बजाज ने बताया कि गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संत कंवरराम हरी मंदिर ट्रस्ट में रात्रि 9 बजे से 12:30 बजे तक तक चले कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम देखकर उपस्थित कृष्ण भक्तों ने उनका तालियां बजाकर हौसला अफजाई की । बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा बच्चों की भगवान के स्वरूपों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता , धार्मिक भजनों पर बच्चों की डांस प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे । जिसमें ड्रेस प्रतियोगिता में रियाशं हरवानी प्रथम, कुमारी टीशा द्वितीय तथा तुष्यंत खुराना तृतीय स्थान पर रहे । डांस प्रतियोगिता में कुमारी परी प्रथम , मीनल मधंनानी द्वितीय एवं मान्या धींगाणी तृतीय स्थान पर रहे और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिमांशु बतरा प्रथम एवं करण कुमार द्वितीय स्थान पर रहे । सभी विजेता प्रतियोगियों को पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को बाबूलाल संजय बजाज की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ राजेश पममनी , अध्यापिका रुचि हरवानी और अध्यापिका बिना महरानी ने अपनी सेवाएं दी। पुलिस विभाग की सब इंस्पेक्टर मेनका वर्धानी भी आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जहां उनका सिंधी समाज द्वारा दुपट्टा ओडाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखी श्री गोकुलदास मृगवानी , पूज्य बहराणा मंडल के बाबा साहेब बाबूलाल चंदनानी, तीरथ दास बतरा, दर्शन लाल बतरा, प्रभु दयाल चंदनानी,राजेश कामदार,झामन दास हरवानी,नेवदंमल,लक्ष्मण दास मंगलानी , मुकेश बतरा ,सुनील हरवानी, नरेश सचदेवा, महेश मदान , शंकर आडवाणी , अनिल कामदार , कमल अडवानी, नरेश मधंनानी, सुरेश कुमार सुनील वालेचा , अखिलेश बतरा, नवीन मदान , हीरू हरवानी एवं अनेक सिंधी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे । मंच का संचालन सुनील बत्रा ने किया।