गैस सिलेंडर में लगी आग, नकदी सहित सामान राख हादसा टला, दमकल ने पाया काबू
खैरथल ,राजस्थान
शहर के दांतला बाईपास के समीप शनिवार सुबह साढ़े सात बजे घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से घर में रखा सामान जल गया। परिवार के सदस्य घर के बाहर आ जाने से बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मंडी बाईपास के समीप आवासीय बस्ती में रहने वाले महेश पुत्र सोहन सिंह जाटव के घर में महिला ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू की तो अचानक ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली जो फैल कर घर में रखे कपड़ों में लग गई। परिवार के सदस्यों ने अपनी जान बचाकर घर के बाहर निकल कर चिल्लाने लगे, जिससे आस पड़ोस के लोग भी भारी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तेज लपटों के आगे असहाय हो गए। पुलिस व दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बस्ती के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित मकान मालिक महेश ने बताया कि घर में रखे कपड़े, बिस्तर सहित बच्चों की स्कूल ड्रेस, जरूरी कागजात व चौदह हजार रुपए नकद जलकर राख हो गए। गमीनत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई।अक्समात हुई आगजनी की घटना में करीब 40 से 50 हजार रूपए का नुक़सान हो गया।
- हीरालाल भूरानी