मिशन 2030 के लिए जिला व्यापार महासंघ से मांगे सुझाव
वैर भरतपुर राजस्थान (कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)
भरतपुर ....नगर निगम व यूआईटी द्वारा मुख्यमंत्री के मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत यूआईटी ऑडिटोरियम में सभी प्रशासनिक अधिकारी, नगर पालिका , सभी पार्षद अनेक संगठनों के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर उनसे सुझाव मांगे गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर अभिजीत कुमार ने की। मिशन 2030 के लिए सुझाव भरतपुर जिला व्यापार महासंघ से भी मांगे गए ।जिसके तहत भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल हुआ। प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, नदबई अध्यक्ष अध्यक्ष सुभाष जिन्दल,रेडीमेड संघ के अध्यक्ष बंटू भाई, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल, नीलू सिंघल इत्यादि व्यापारी शामिल हुए जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम संबोधन में मुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए जिस प्रकार आम जनता व सभी प्रबुद्व लोगों से विकास के लिए जो सुझाव मांगे गए हैं वे काबिले तारीफ है ।और उसके बाद मंच से ही उन्होंने भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा दिए गए सुझावों को बताया। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा भरतपुर के चहुंमुखी विकास को देखते हुए निम्नलिखित सुझाव दिए गए। भरतपुर को हैरीटेज जिला धोषित किया जावे, एनसीआर व सीटी जैड क्षेत्र से बाहर किया जाए, पेट्रोल डीजल की कीमत पड़ोसी राज्यों के सामान की जावे, व्यापारियों का जीवन बीमा किया जावे, व्यापारियों को पेंशन व्यवस्था दिलाई जावे ,आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों को सस्ते दर पर कर्ज उपलब्ध कराये, व्यापारी कल्याण बोर्ड के लिए बजट का प्रावधान हो,ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाया जावे ,सूदखोर प्राइवेट लोन देने वाली कंपनियों पर रोक लगाई जावे, नए औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण और विकास किया जावे, सुजान गंगा नहर का जीर्णोद्धार कराया जाए, डीएलसी रेटों को कम किया जावे, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जावे ,ऐतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी के स्थान को वेटेनरी कॉलेज को दे दिया गया है जिसका आवंटन रद्द किया जावे, यू डी टैक्स की विसंगतियों को दूर कर उसका सारलीकरण किया जावे, इत्यादि मागों के साथ और भी कई अन्य मांगें रखी गई ।भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने कुछ विन्दुओं को जैसे कि जसवंत प्रदर्शनी का स्थान ,यू डी टैक्स इत्यादि बिंदुओं पर जोर देते हुए कहा कि इन बिंदुओं पर मिशन 2030 में न रखकर तत्काल इसी कार्यकाल में निर्णय लिया जाना चाहिए। जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, यूआईटी सचिव ,नगर निगम आयुक्त के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।