पौली हाउस के 20 फुट गहरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय) भुसावर रोड स्थित कैला देवी फिलिंग पैट्रोल पंप के पास भंवरपाल मीणा के पोली हाउस के पानी से भरे करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में डूबकर एक 13 वर्षीय अटरिया पुत्र लल्ली की मौत हो गई । आपको बता दें कि गाडियां लुहारों के तीन बालक पैट्रोल पंप के पास बने भंवरपाल मीणा के पोली हाउस के पास बकरी चरा रहे थे । बकरी चराते हुए पोली हाउस के किनारे जा पहुंचे । अचानक पैर फिसल जाने से अटरिया पुत्र लल्ली उस गहरे गड्ढे में गिर गया ।उसके दो अन्य साथी भागते हुए घर पहुंचे और घर वालों को बताया । सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस व अन्य लोगों ने उस बालक की काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में आस पास के गोताखोरों को बुलाया गया। लेकिन गोताखोरों को करीब 2-3 घंटे की काफी मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली । बालक का पता लगाने के लिए भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम की मदद से बालक को करीब 1.30 -2.00 घंटे में पानी से बाहर निकाला गया।बालक को सीएचसी वैर लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।