जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन खैरथल की छात्रा खुशी सोनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Sep 9, 2023 - 16:17
 0
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  खैरथल की छात्रा खुशी सोनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

खैरथल (खैरथल-तिजारा, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में शनिवार को राज्य सरकार के विशेष कार्यक्रम राजस्थान मिशन 2030 विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिले के 17 राजकीय व निजी महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने राजस्थान मिशन 2030 को सफल बनाने और राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर खैरथल, टपूकड़ा, भिवाड़ी, मुंडावर, हरसौली, बीबीरानी, किशनगढ़बास, कोटकासिम क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने निबंधों में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए शिक्षा, कृषि, रोजगार, विज्ञान, उद्योग, महिला सुरक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा आदि  विभिन्न क्षेत्रों में राज्य को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी सुझाव प्रदान किए। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ 3 निबंधों की प्रतिलिपियाँ सुझाव के रूप में राज्य सरकार के पास भिजवाए जाएंगे ताकि इन्हें विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जा सके। जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में  राजकीय महाविद्यालय खैरथल की छात्रा खुशी सोनी ने प्रथम, राजरानी महाविद्यालय की छात्रा प्रिया ने द्वितीय और राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा की छात्रा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध के लिए खुशी सोनी को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ध्यातव्य है कि शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय खैरथल की छात्रा रिंकी ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय टपूकड़ा की छात्रा सोनाक्षी ने द्वितीय, श्री कृष्ण महाविद्यालय हरसौली की छात्रा शिवानी यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया था। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व राजकीय महाविद्यालय तिजारा के प्राचार्य डॉ. मनोज राघव, राजकीय महाविद्यालय मुंडावर के प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तथा राजकीय महाविद्यालय खैरथल के प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय के द्वारा निर्वाह किया गया। प्रतिभागियों के पंजीकरण में संकाय सदस्य साक्षी जैन, सरस्वती मीणा तथा राजवीर मीणा ने सहयोग किया। मंच संचालन डॉ. दीपक कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, कस्तूरी देवी ने सहयोग प्रदान किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................