श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन निकली कलश शोभायात्रा
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
जुरहरा(डीग/ रतन वशिष्ठ)
कस्बे के चतुर्भुजी मन्दिर परिसर में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मन्दिर मंहत बाबूलाल पाठक के सानिध्य में किया गया है रविवार को कथावाचक पंकज कृष्ण शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना कराकर कथा के महत्व के बारे में समझाया इससे पूर्व कस्बे में कलश शोभायात्रा निकाली गई,
शोभायात्रा मन्दिर से शुरू हुई जिसमें महिलाऐ कलश लेकर निकली आगे व्यास व कथा के परीक्षित बने महंत सिर पर श्रीमद्भागवत को रख कर निकले, शोभायात्रा महल चौक, बस स्टैंड, चौपड़ा बाजार, पुराने रामलीला मैदान होकर वापस मन्दिर पंहुची, जहाँ व्यास पीठ के पास कलशों को स्थापित किया गया।
कथावाचक ने बताया कि किस तरह कलियुग के प्रभाव से राजा परीक्षित को एक ॠषि पुत्र से श्राप मिला, कि सात दिन में सर्प के डसने से उसकी मृत्यु हो जायेगी, इसके उद्धार के लिए शुकदेव मुनि ने राजा को सात दिन भागवत कथा सुनाई, इससे राजा का उद्धार हुआ, व्यास पंकज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत में सृष्टि की रचना से लेकर भगवान के सारे अवतारों का वर्णन है, श्रीकृष्ण के चरित्र का वर्णन विस्तार से किया गया है, जिसमें सारे रस मौजूद है, जो कि अमृत पान के तुल्य है।
महंत ने बताया कि कथा का समापन शुक्रवार को होगा तथा पूर्णाहुति हवन व भोग शनिवार को किया जायेगा।