किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर - आहोर ने बुलाई आपात कालीन बैठक
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर - आहोर की आपात कालीन बैठक बुलाई गई । जिसमें संगम अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित जिसमें पाली जिला कलेक्टर द्वारा जंवाई बांध के फाटक खोलने का निर्णय बिना निर्वाचित संगम अध्यक्षों की बैठक बुलाये गलत था ।जिसका किसान संघर्ष समिति संगम अध्यक्ष एवं कमाणड क्षेत्र सुमेरपुर - आहोर के सभी किसान निन्दा करते हैं। जंवाई नंदी पिछले 85 दिन से लगातार बह रहीं हैं। जंवाई नंदी का पानी बिशनगढ़ जालोर से आगे तक बह रही है जिससे नंदी के तट पर कुओं में जलस्तर प्रयाप्त बंदा है । वर्तमान स्थिति में जवाई बांध के गेट खोलने की आवश्यकता नहीं थी, सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पाली जिला पाली कलेक्टर को पत्र लिख कर पुछा जाये कि नंदी में बादाया छोड़ा गया पानी किसके खाते में गिना जायेगा पेयजल विभाग या सिंचाई विभाग बैठक की अध्यक्षता महा मंत्री नरपत सिंह मदेरणा में की