पूर्व प्रधान मेवाडा ने शिक्षा पर बल देते हुए प्रतिभावानाें काे माेमेंटाे व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रावणा राजपूत समाज के प्रतिभावान सम्मान समाराेह में समाज की 45 प्रतिभाओं काे माेमेंटाे व प्रशस्ति पत्र
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान की अाेर से नगर के बाणमाता मंदिर परिसर में तहसील स्तरीय छात्र-छात्रा प्रतिभावान सम्मान और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक जोराराम कुमावत, अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर और तहसील अध्यक्ष लालसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समाज की 45 प्रतिभाओं काे माेमेंटाे व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान सचिव तेजपालसिंह पोमावा ने बताया कि अतिथियाें द्वारा माॅ सरस्वती, अनाेप स्वामी महाराज एवं हैफा िहराे मेजर दलपतसिंह देवली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियाें द्वारा समाज की 45 प्रतिभाअाें काे माेमेंटाे व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हाेंने बताया कि समाज की अाेर से जनप्रतिनिधियाें के समक्ष अागामी 23 सितम्बर को हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर सुमेरपुर नगरपालिका क्षेत्र में एक चौराहा और सार्वजनिक जगह का नामकरण मेजर साहब के नाम से करवाने की मांग रखी गई। साथ ही समाज से राजनैतिक प्रतिनिधित्व की मांग को भी दोहराया गया।
जिस पर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने 23 सितम्बर को इसके नामकरण की घोषणा की। विधायक कुमावत ने शिक्षा के प्रति समाज की जागरूकता का स्वागत करते हुए शिक्षा के साथ-साथ हर संभव सहयोग देने का अाश्वासन दिया। नगरपालिका अध्यक्ष की अाेर से प्रतिनिधि अनाेपसिंह राठौड़ ने सर्कल और बगीचे के नामकरण की घोषणा की। जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाडा ने बताया िक एक बेटी पढेगी ताे दाे घराें काे राेशन करेगी। उन्हाेंने अभिभावकाें काे बेटाें के साथ बेटियाें काे भी उच्च शिक्षित करने का अाह्वान किया। बच्चों की शिक्षा पर बल देने का आह्वान करते हुए समाज के लिए सदैव तत्पर रहने का वादा किया। उन्हांेने रावणा राजपूत समाज की जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाकर कार्य करवाने का अाश्वासन दिया। रावणा राजपूत समाज के जिला अभियोजन अधिकारी राजुसिंह ने शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को हर परिस्थिति में शिक्षा से जुड़े रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्याम सिंह खौड़ ने गरीब बच्चों के निशुल्क अध्ययन के लिए सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष महेंद्रसिंह, पूरणसिंह बांकली, हड़मतसिंह दुजाना, हुकमसिंह बाबा गांव, मांगुसिंह, सुरेंद्रसिंह, बलवंतसिंह, भेरूसिंह, भरतसिंह सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।