जवासिया खेड़ा शिवपुरा में विद्यालय क्रमोन्नति की मांग को लेकर स्कूल के लगाया ताला
गुरला (बद्री लाल माली )
गुरला:-गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूडीया के जवासिया खेड़ा शिवपुरा ग्राम पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय की क्रमोन्नति की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला लगाकर विरोध जताया। स्कूल स्टाफ को भी विधालय के अंदर नहीं घुसने दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समिती प्रधान प्रतिनिधि चावडसिहं हमीरगढ़ तहसीलदार विपिन चोधरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सैयद शेख़ मोके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर स्कूल गेट के ताले खुलवाए।
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को कहीं बार कहने पर भी हमारी नहीं सूनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा शिव पुरा में 166 विद्यार्थियों का नामांकन है तथा गांव में अन्य संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवासिया में करीब 75 अध्ययनरत है तथा आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद गांव के ज्यादातर विद्यार्थी अन्यत्र पढ़ाई करने के बजाय पढ़ाई छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता है। केलाश चंद्र सोनी शैलेन्द्र व्यास भेरू लाल जाट शोभा लाल गाडरी शंकर लाल गाडरी बक्शु बेरवा वह अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे
ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजकर बताया कि स्कूल को शीघ्र ही सीनियर सेकंडरी में क्रमोन्नत नहीं करवाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।