दबंग लोगों पर कार्यवाही नहीं होने से बावरिया समाज के लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु प्रकोष्ठ (डीएनटी प्रकोष्ठ) द्वारा दबंगई लोगों के अपराध से जंगली बावरिया समाज के लोगों को अभी भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है इसी को लेकर जिला प्रशासन को दूसरी बार आज पुलिस अधीक्षक के सामने त्वरित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शाहपुरा विधानसभा आमली बंगला स्थित बाबा रामदेव जी की ढाणी के सामने करीब 15 वर्ष से घुमंतू समाज के सैकड़ों परिवार स्थाई रूप से निवास कर रहे थे विगत फरवरी माह में 20 -25 दंमगाइयों द्वारा जेसीबी से जंगली बावरिया समाज के घुमंतू परिवारों के साथ मारपीट कर जेसीबी चलाकर मकानों को ध्वस्त कर दिया गया एवं किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके पर कब्जा कर बैठ गए जिससे पीड़ित परिवार काफी सहमे हुए हैं शाहपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई मामले की एफआईआर कटने के बावजूद भी दोषी लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है जिससे दोषियों के हौसले बुलंद हैं विदित रहे कि इसी प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा के समक्ष भी पूर्व में ज्ञापन दिया गया लेकिन दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई जिससे बावरिया समाज के लोग अभी भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है जिला प्रशासन को ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, एवं डीएनटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भागचंद झान्झावत, राजकुमार मलावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीएनटी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में जगदीश रंगास्वामी, बाली बाई बावरिया, जिला कार्यकारी सदस्य गणेश बावरिया शाहपुरा, रामस्वरूप ,राजू बावरिया मिश्रीलाल बावरिया, कालूदास, किशनदास गोपालदास उपस्थित थे। कार्यवाही नहीं होने की दशा में डीएनटी प्रकोष्ठ आंदोलन की राह अपनाएगी ,पीड़ित घुमंतू परिवारों के पुनर्वास के आदेश संबंधी विभाग को देने की अनुकंपा कराते हुए दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शीघ्र करवाई जाए