टायर फटने से देबारी हाइवे पर पलटी निजी बस,डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) प्रतापनगर थाना क्षेत्र में देबारी स्थित हाइवे पर सोमवार सुबह चलती हुई एक निजी बस का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही बस सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ती हुई पलट गई। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें देबारी उपसरपंच चंदनसिंह देवड़ा, मोहन सिंह, मुकेश लोहार, लक्ष्मण लोहार, तेजसिंह आदि युवाओं की मदद से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को साइड में पार्क कराया गया। जिसके बाद ट्रेफिक व्यवस्था बहाल हो पाई। हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे देबारी स्थित कडवांदिया भेरूजी मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पीछे वाले एक टायर में हवा कम थी और बस यात्रियों से ओवरलोड थी। लसाड़िया से उदयपुर आ रही इस बस में ऊपर तक यात्री बैठे हुए थे।
ओवरलोड यात्रियों का भार टायर पर पड़ने से वह अचानक फट गया। टायर फटते ही बस अनियंत्रित होती हुई सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिससे करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमबी हॉस्पिटल और पास ही निजी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बस में ज्यादातर शहर में मजदूरी को आने वाले लोग और कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे। बता दें, इस हाइवे पर निजी बस सहित अन्य यात्री वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर लाते हैं। बस में अंदर तक खचाखच भीड़ होने पर यात्री बस के ऊपर तक बैठे होते हैं लेकिन परिवहन विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता।