टायर फटने से देबारी हाइवे पर पलटी निजी बस,डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल

Sep 11, 2023 - 18:36
 0
टायर फटने से देबारी हाइवे पर पलटी निजी बस,डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल

उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) प्रतापनगर थाना क्षेत्र में देबारी स्थित हाइवे पर सोमवार सुबह चलती हुई एक निजी बस का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही बस सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ती हुई पलट गई। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें देबारी उपसरपंच चंदनसिंह देवड़ा, मोहन सिंह, मुकेश लोहार, लक्ष्मण लोहार, तेजसिंह आदि युवाओं की मदद से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को साइड में पा​र्क कराया गया। जिसके बाद ट्रेफिक व्यवस्था बहाल हो पाई। हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे देबारी स्थित कडवांदिया भेरूजी मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पीछे वाले एक टायर में हवा कम थी और बस यात्रियों से ओवरलोड थी। लसाड़िया से उदयपुर आ रही इस बस में ऊपर तक यात्री बैठे हुए थे।

ओवरलोड यात्रियों का भार टायर पर पड़ने से वह अचानक फट गया। टायर फटते ही बस अनियंत्रित होती हुई सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिससे करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमबी हॉस्पिटल और पास ही निजी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बस में ज्यादातर शहर में मजदूरी को आने वाले लोग और कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे। ​बता दें, इस हाइवे पर निजी बस सहित अन्य यात्री वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर लाते हैं। बस में अंदर तक खचाखच भीड़ होने पर यात्री बस के ऊपर तक बैठे होते हैं लेकिन परिवहन विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................