सुरेर में ढांचा दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियों पर मंत्र मुग्ध हुए श्रोता
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरेर में स्थित श्री भोमिया जी महाराज के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से ढांचा दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीण डीसी सूरेर ने बताया कि ढांचा दंगल कार्यक्रम में कृपाल मीणा नेडा,सुरजन रामनगर व कानाराम थली एंड पार्टी के गायक कलाकारों के द्वारा राजा भर्तृहरि, शिव पार्वती, राजा हरिश्चंद्र, रामायण व महा भारत से जुड़ी कई धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुति देने के साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कृतियों को मिटाने के साथ ही नशा मुक्ति पर रोक लगाने के लिए गायन के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश दिया गया। वहीं ढांचा दंगल कार्यक्रम के दौरान कई श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विकास कार्य के लिए गांव के भामाशाह बाबू लाल मीना पुत्र स्व पूर्व सरपंच बुद्धा राम मीणा ने 50 हजार रूपए की नगद राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन सेवा निवृत्त नायब तहसीलदार जयराम मीणा ने किया। कार्यक्रम के दौरान गिर्राज राडाबाडा,भगवत प्रसाद मीना, हीरालाल मास्टर, राकेश बालोत व गांव सुरेर रतनपुर नीमला नांगल धमू सहित आस पास के गांवो के ग्रामीण मौजूद रहे।