गौमाता और महिलाओं की इज्जत करना प्रभु का कार्य : संत भास्कर भारद्वाज
पवित्र मनन दीप द्वारा बैठक में गौमाता और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए उठाई आवाज
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे के पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने कहा कि आज गौ माता और महिलाओं पर बहुत अत्याचार हो रहा है हम अपना धर्म भूलते जा रहे हैं इसलिए हमें ईश्वर की दया मिल ही नहीं रही है। उन्होंने कहा कि गौमाता और स्त्रियों की इज्जत करना प्रभु का ही एक कार्य है और हमारा धर्म भी है साथ ही गौमाता और स्त्री को हमारे शास्त्रों में देवी का दर्जा प्राप्त है। गौ माता की सेवा तो स्वयं श्रीकृष्ण भगवान करते थे और हमारे ईश्वर ने अवतार लेने के बाद हमेशा स्त्रियों की रक्षा की है। अब हमें यह विचार करने की जरूरत है कि हमें क्या करना है? जब हम भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे तो जीवन में सच्ची खुशी मिलेगी।
इस दौरान पवित्र मनन दीप के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिष राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज, सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी,कालू राजा, दीपक गौतम, राजेश खरेरा, राजू सैनी, हीरेलाल लखेरा, दुर्गेश उर्फ चिंटू योगी, सतपाल नागर, सचिन यादव, मोहन योगी,यादराम वाल्मीकि सहित सेवादार मौजूद रहे।